मनरेगा मजदूरों ने वीडीओ को सौंपा पत्रक, मांगा 200 दिन का काम
वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के विभिन्न गांवों के मनरेगा मजदूरों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को बीडीओ से मिला। इस दौरान पत्रक सौंपकर 200 दिन काम की मांग की। साथ ही मजदूरी का भुगतान एक सप्ताह के अंदर करने की मांग की।
मनरेगा मजदूरों के ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश कुमार यादव ने बताया कि मजदूरों को एक वर्ष में कम से कम सौ दिन का रोजगार मिले। वहीं एक दिन की मजदूरी पांच सौ रुपये की जाए। मनरेगा मजदूरों को आवेदन के एक सप्ताह के भीतर काम दिया जाय। मजदूरी का भुगतान एक सप्ताह के भीतर किया जाय।
बीडीओ विमल प्रकाश पाण्डेय का कहना है कि सम्बंधित गांवों के सचिवों को काम हेतु निर्देशित किया जाएगा। मनरेगा मजदूरी भारत सरकार निर्धारित करती है। ज्ञापन देने वालों में पुष्पा, पूजा, रुक्मिना,कुसुम,बेचू,ओमप्रकाश, मूलचन्द, अरुण कुमार आदि शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।