हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा में सफल मेधावी छात्र-छात्राओं का MLC ने किया सम्मान

up board result 2024
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र पयागपुर मातलदेई स्थित एक इंटरमीडिएट कॉलेज के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का एमएलसी ने सम्मान किया है। 

समारोह के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने विद्यालय के प्रबंधक विमला प्रसाद तथा सचिव इंजीनियर श्रीप्रकाश सिंह के साथ जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा अंशिका तथा आठवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रियंका वर्मा सहित समस्त प्रतिभावान मेधावी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। 

मुख्य अतिथि एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने विद्यालय परिवार सहित मेधावी छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की। कहा कि जनपद और प्रदेश तक ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर तक इस विद्यालय का नाम रोशन करें। उन्होंने सभी छात्रों से शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने का आव्हान किया। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्रों को मिठाइयां भी बांटी गयी। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य रीता पटेल, अकबाल नारायण सिंह, राकेश यादव, अक्षय सिंह, तबरेज आलम, विजय यादव सहित दोनों संस्थाओं के अध्यापक व अध्यापिका गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story