गरीबों को कंबल बांट रहे थे विधायक, एक महिला ले आई खाद्य सामग्री, कुर्सी छोड़ आगे बढ़े सौरभ फिर...
वाराणसी। रामनगर में शनिवार को एक अजीब वाकया हुआ। दरअसल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव कंबल वितरण कर रहे थे। इसी दौरान आयोजकों ने मंच पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव के सामने काजू की बर्फी और भुने हुए नमकीन काजू रखे और लाभार्थी महिलाओं के लिए गुड़ ले आए।
यह देखते ही विधायक ने अपनी कुर्सी छोड़ते हुए कहा कि यह नही चलेगा। जो खाद्य पदार्थ मंचासीन के लिए आएगा, वही लाभार्थी भी खाएंगे। यह कहकर विधायक ने काजू की ट्रे उठाई और चल दिये माताओं-बहनों को खिलाने। मिठाई समाप्त होने के बाद स्वयं गुड़ खाया।
वहीं, दूसरे शिविर में विधायक ने देखा कि एक वृद्ध व्यक्ति बिना गर्म कपड़ों के शिविर में आये हैं। विधायक सौरभ ने अपनी शॉल उन्हें ओढा दी। इसी दौरान एक और दुर्लभ प्रसंग दिखा। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं आने लगीं और कुर्सी कम पड़ गई। यह देखते ही विधायक सौरभ ने मंच की कुर्सियां स्वयं अपने हाथ से उठाकर महिलाओं को देना प्रारंभ कर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।