विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भगवानपुर और रामनगर में 35.02 लाख रुपये की लागत से तीन परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
इसके बाद, रामनगर में श्री साई मंदिर के पास अनिल गुप्ता के आवास से विजय तिवारी के आवास तक 3.07 लाख रुपये की लागत से 37 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण की आधारशिला रखी गई। स्वतंत्रता सेनानी बुद्धिराम जी की उपस्थिति में पूजन हुआ, और पार्षद लल्लन सोनकर ने नारियल फोड़ा। शिलापट्ट का अनावरण भाजपा के महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता ने किया।
तत्पश्चात, रामनगर के गायत्री नगर कॉलोनी में सुदर्शन तिवारी के आवास से विमला कान्वेंट स्कूल होते हुए अमित पांडेय के आवास तक 14.92 लाख रुपये की लागत से 145 मीटर सड़क निर्माण के शिलान्यास का पूजन सूरज प्रसाद से कराया गया। पार्षद प्रतिनिधि संजय सोनकर ने नारियल फोड़ा और शिलापट्ट का अनावरण ग्राम प्रधान रीना सोनकर ने किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा, "सड़क हमारे जीवन की महत्वपूर्ण आवश्यकता है, जो हमें एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में मदद करती है और यातायात को सहज बनाती है। भाजपा सरकार बुनियादी सुविधाओं के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है, और हमें सड़क की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने पर ध्यान देना चाहिए।"
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुभाष श्रीवास्तव, डॉ. अजीत सिंह, महेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, मनु शुक्ला, मनीष सिंह, लल्लन सिंह, राम सिंह, दिनेश लाल श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह, सूरज प्रसाद, विवेक श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, मनोज सिंह, चंदा देवी, अनिता चौबे, अनिल गुप्ता, राजकुमार सिंह, अमृता दुबे, सृजन श्रीवास्तव, रितेश पाल, रितेश राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।