विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने की महाकुंभ में काशी आए श्रद्धालुओं की सेवा, शिविर में दिया शरण, कराया नाश्ता
वाराणसी। काशी में महाकुंभ स्नान और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की सेवा के लिए कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव के ओर से शिविर लगाया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं को शिविर में शरण देते हुए उनके चाय पानी आदि की व्यवस्था की। इस दौरान विधायक ने स्वयं शिविर का जायजा लिया और श्रद्धालुओं की सेवा की।

तुलसीपुर वार्ड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह सेवा शिविर स्थापित किया है, जहां प्रतिदिन प्रातःकाल श्रद्धालुओं को अदरक वाली गर्म चाय और बिस्किट वितरित किए जा रहे हैं।

इस सेवा शिविर के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह सिद्ध कर दिया कि काशी न केवल "अतिथि देवो भव" की परंपरा का पालन करती है, बल्कि इसे सच्चे अर्थों में निभाते हुए श्रद्धालुओं का सम्मान भी करती है।

