विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सुनी जनसमस्याएं, अविलंब निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
वाराणसी। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गुरुवार को शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय पर जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं का निस्तारण किया। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न तरह की समस्याओं जैसे पानी, सीवर, बिजली, सड़क, भूमि अधिग्रहण, भूमि विवाद, चिकित्सा आदि के निस्तारण के लिए विधायक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।
महमूरगंज की गुलाबी देवी ने शिकायत किया कि उनका मेडिकल क्लेम लगभग पांच माह से ईसीएसएच विभाग में पड़ी है, जिसका भुगतान नहीं हो रहा है। जिस पर विधायक ने विभागीय अधिकारी से प्रार्थिनी की समस्या को अविलम्ब निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया।
कोल्हुआ, विनायका से आये निवासियों ने बताया कि घरों में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। जिस पर विधायक ने जलकल के जीएम से बात कर समस्या का निवारण करने का निर्देश दिया। इस दौरान अभिषेक आदि उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।