निर्माणाधीन सीवर के चैम्बर पर विधायक सौरभ ने जताई आपत्ति, अधिकारियों को सुधारने के दिए निर्देश

MLA saurabh shrivastava
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट विधानसभा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गुरुवार को निराला नगर की लेन नंबर 6 में चल रहे सीवर व सड़क निर्माण कार्य का उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। 

MLA saurabh shrivastava

उनके साथ नगर निगम के अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव व सहायक अभियंता भी थे। विधायक ने निरीक्षण के बाद अभियंताओं को बिछाई गई सीवर लाइन का लेवल चेक करने के लिए कहा। साथ ही नाले की दीवार की ऊंचाई उठाकर उसे स्लैब से ढकने के निर्देश दिए।

MLA saurabh shrivastava

तत्पश्चात विधायक एक दूसरी सीवर निर्माण परियोजना के निरीक्षण के लिए गए। वहां उन्होंने चेंबर के साइज पर घोर आपत्ति जताई और यह भी पाया कि पाइपलाइन जगह-जगह से क्रैक है। उन्होंने अभियंताओं से जांच कर सुधारात्मक कार्यवाही करने के लिए कहा। विधायक के साथ निरीक्षण के लिए उपस्थित थे प्रजानाथ बिन्द, अशोक बिन्द, वैभव मिश्रा, संकठा प्रसाद व अन्य मौजूद रहे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story