विधायक सौरभ ने लगातार 6 घंटे की जनसुनवाई, बिजली, पानी सीवर, भूमि कब्ज़ा की समस्याओं का तत्काल कराया निवारण
विधायक सौरभ ने गुरुवार को लगातार 6 घंटा जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न तरह की समस्याओं जैसे पानी, सीवर, बिजली, सड़क, भूमि अधिग्रहण, भूमि विवाद, चिकित्सा आदि के निस्तारण हेतु विधायक द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बीएचयू, छित्तूपुर से आई गीता गौड़ द्वारा अपनी जमीन सम्बंधित समस्या बताने पर विधायक द्वारा तत्काल सम्बंधित अधिकारी को प्रार्थिनी की समस्या को अविलम्ब निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया।
सुंदरपुर से आये सुनील पटेल द्वारा बताया गया कि उनकी माता को कैंसर हो गया है। आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण चिकित्सा करवाने में अक्षम है। जिसपर विधायक द्वारा तत्काल मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रार्थी की माता की चिकित्सा के लिए संस्तुति दी गई। जनसुनवाई में विधायक सौरभ के साथ सहयोग के लिए सोशल मीडिया के वैभव मिश्रा, अभिषेक व अन्य उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।