मानक के अनुरूप सड़क निर्माण न होने पर विधायक प्रतिनिधि ने रोका कार्य

zxc
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के असवारी गांव में निर्माण खंड भवन 1 द्वारा राजातालाब जक्खिनी से असवारी संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है।

cvb

जिसके गुणवत्ता के बारे में स्थानीय जनता द्वारा शिकायत करने पर सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल के प्रतिनिधि शिवधनी पटेल द्वारा औचक निरीक्षण के उपरांत कार्य के मानक गुणवत्ता में घोर लापरवाही की जा रही थी। सड़क पर सफाई, ट्रैक कोड, तारकोल के मानक तथा गिट्टी को ग्रिड की साइज में लापरवाही की जा रही थी और सड़क पर सील कोट करने के बाद भी सड़क में अंडूलेशन बने रहने पर प्रतिनिधि द्वारा तत्काल कार्य को रुकवाकर एक्सियन से फोन द्वारा सूचित कर कार्य को ठेकेदार विनय जायसवाल मानक के अनुरूप नहीं कराए जाने पर कार्य रूकवाते हुए कड़े एक्सन लेने तथा सड़क की जांच कराए जाने को कहा गया।

मौके पर दीपक पटेल, शिवधनी, नागेंद्र, रीऋपटेल, राहुल सिंह, हरीशचंद्र, पारस पटेल, ओमप्रकाश समाजसेवी आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story