महाकवि विद्यापति महोत्सव में दिखेगी मिथिला संस्कृति की झलक, मिथिला के नामचीन हस्तियां होंगे सम्मानित

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मैथिली समाज के द्वारा आयोजित होनेवाले 13 वें दो दिवसीय सांस्कृतिक महाकुम्भ महाकवि विद्यापति महोत्सव का आयोजन इस 23 दिसंबर से शुरू होगा। वाराणसी के नागरी प्रचारिणी सभा में होने वाले इस आयोजन में इस बार मिथिला पेंटिंग, सिक्की पेंटिंग,मिथिला भाग का स्टॉल और मैथिली साहित्य होगा। 23 दिसंबर को सम्मेलन का उद्घाटन वाराणसी के मेयर अशोक के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन बैंक के जीएम गिरिश जोशी होंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गुआना अमेरिका से पधारे शिक्षाविद अजय झा होंगें।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो0 आर. आर. झा (पूर्व राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष,बीएचयू) करेंगे।

Vns
23 दिसंबर को कार्यक्रम के प्रथम दिन उद्घाटन के पश्चात रांची (झारखण्ड) की लोकप्रिय गायिका ज्योति मिश्रा, मीरजापुर से इन्द्र कुमार त्रिपाठी, सोनभद्र से अभिषेक मिश्र 'मस्ताना' और झारखंड धनबाद कि लोकप्रिय गायिका डेजी ठाकुर द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति होगी। जबकि डा जया राय के नृत्य निर्देशन में मिथिला का लोकनृत जट - जटिन,समा चकैवा और लोक महापर्व डालाछठ पर भावपूर्ण मनमोहक नृत्य कि प्रस्तुति होगी। योग गुरु डा प्रिया जायसवाल के निर्देशन में संगीतमय योग कि मनोहारी प्रस्तुति होगी।।
Vns
वही आयोजन के दूसरे दिन 24 दिसंबर को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मंत्री रविंद्र जायसवाल शामिल होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि माननीय नीलकंठ तिवारी, विधायक, शहर दक्षिणी व बडौदा यूपी बैंक के सर्किल मनोज कुमार झा होगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार प्रो राजीव रंजन सिंह करेंगे।सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ डा० ममता टंडन और बृष्टि चक्रवर्ती के नृत्य निर्देशन में मिथिला के लोक नृत्य झिझिया,डोमचक, आदि की प्रस्तुति की आयेगी। डा० विजय कपूर, इन्द्रदेव चौधरी, दिल्ली से डा सुष्मिता झा, आनन्द चैबे और बेगूसराय से पूर्णिमा झा द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति की जायेगी। भी मिथिला के नामचीन हस्तियों को मिथिला रत्न, मिथिला विभूति, पद्मविभूषण डा एएन झा ग्लोबल लीडर सम्मान और मिथिला यूथ आईकान सम्मान से सम्मानित भी किया जायेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story