मिशन शक्ति : महिलाओं की सुरक्षा और जागरुकता के लिए चलाया व्यापक अभियान, अधिकारों और कानून की दी जानकारी
वाराणसी। मिशन शक्ति (फेज-5.0) अभियान के तहत वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक 90 दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का शुभारंभ शारदीय नवरात्रि के पहले दिन किया गया, जो अनवरत जारी है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त ममता रानी की देखरेख में यह अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है।
जानिये अभियान के नौ प्रमुख आपरेशन
1. ऑपरेशन शील्ड के अंतर्गत एसिड की अवैध बिक्री के खिलाफ 19 दुकानों की जांच की गई, जिसमें कोई अवैध गतिविधि नहीं पाई गई।
2. ऑपरेशन डिस्ट्राय के दौरान अश्लील सामग्री के खिलाफ 73 दुकानों की जांच की गई, जहां कोई अवैध सामग्री नहीं पाई गई।
3. ऑपरेशन बचपन के तहत दो बच्चों को भिक्षावृत्ति करते हुए पाया गया, जिन्हें पुनर्वासित किया गया।
4. ऑपरेशन खोज के तहत विभिन्न रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, और आश्रय गृहों का निरीक्षण किया गया, जहां 26 बच्चों को पुनर्वास के लिए चिन्हित किया गया।
5. ऑपरेशन मजनू के तहत 23 अवांछनीय तत्वों की पहचान की गई और एक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई।
6. ऑपरेशन नशा मुक्ति के तहत 86 मादक पदार्थ सेवन करने वालों की पहचान की गई, जिनमें से 3 के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।
7. ऑपरेशन रक्षा के तहत 7 स्पा सेंटर, 6 मसाज पार्लर और 113 होटलों की जांच की गई, जहां कोई अवैध गतिविधि नहीं पाई गई।
8. ऑपरेशन ईगल के तहत महिला अपराधों में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
इसके अलावा, प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशनों और सार्वजनिक स्थानों पर लघु फिल्मों और मिशन शक्ति थीम सांग के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। बीट पुलिस अधिकारी जन-चौपाल के माध्यम से महिलाओं को जागरूक कर रही हैं। विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम और महिला सशक्तिकरण पर लघु फिल्मों का आयोजन किया जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।