गया से लापता युवक की वाराणसी में गंगा में डूबकर मौत, जांच में जुटी पुलिस

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर क्षेत्र के हरिश्चंद्र घाट के सामने गंगा नदी में बुधवार को स्नान के दौरान डूबकर एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान बिहार के गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के शोभाकारी गांव निवासी रणधीर पांडेय (21) पुत्र बलराम पांडेय के रूप में हुई है। वह पटना में दोस्त की शादी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

रामनगर पुलिस ने बताया कि युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसके बैग से आधार कार्ड मिलने पर पहचान हो सकी। रणधीर 6 जून की शाम घर से यह कहकर निकला था कि वह पटना में अपने दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहा है। परिजनों से उसकी आखिरी बार बातचीत मंगलवार शाम को हुई थी, इसके बाद रात 10 बजे से उसका मोबाइल बंद हो गया।

रणधीर चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह बनारस कब और क्यों आया। परिवार उसकी मौत से स्तब्ध है और यह भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है कि गंगा के रेती इलाके में वह अकेले क्या कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this story