शरारती तत्वों ने पेट्रोल छिड़ककर सफारी में लगाई आग, सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही पुलिस 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनियां के अखरी पुलिस चौकी क्षेत्र के खनाव में बुधवार को बीती रात ओमप्रकाश यादव के घर से सामने खड़ी सफारी में अज्ञात शरारती तत्वों ने आग लगा दी। सफारी धू-धूकर जलने लगी। इसी दौरान परिवारवालों की नजर पड़ी तो पानी डालकर किसी पर आग बुझाई। घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। 

खनाव स्थित यादव बस्ती में बुधवार की रात ओमप्रकाश यादव के घर के बाहर सफारी गाड़ी खड़ी थी। किसी अज्ञात शरारती तत्व ने पेट्रोल छिड़ककर गाड़ी में आग लगा दी। इससे सफारी धू-धूकर जलने लगी। परिवार वालों ने जलती हुई गाड़ी पर पानी फेंक कर किसी तरह आग पर काबू पाया। 

ओमप्रकाश ने घटना की सूचना अखिरी पुलिस चौकी को दी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले कुछ लोगो ने हमारे साथ मारपीट की थी। अखरी चौकी प्रभारी सुनील यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिली है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story