मिर्जामुराद में शरारती तत्वों ने मड़ई में लगाई आग, गाय के बच्चे की मौत, दो मवेशी झुलसे
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर (महेशपट्टी) में रविवार की दोपहर में शरारती तत्वों ने एक मड़ई में आग लगा दी। जिसमें एक गाय के बच्चे की मौत हो गई, तो वहीं उसमें दो मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए। बीच बचाव करते पशुपालक भी झुलस गया। पशुपालक के चिल्लाने पर मौके पर पहुचे दर्जनों ग्रामीणों ने आग पर किसी तरह काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक, बेनीपुर महेशपट्टी (मिर्जामुराद) गांव निवासी सरजू मौर्य के कच्चे मकान में रविवार के दोपहर किसी शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दिया गया। जिससे मकान से सटा मड़ई धु-धु कर जलने लगा। संदिग्ध परिस्थिति में आग लग जाने के कारण बगल के मड़ई में खूंटे से बंधे दो गाय व एक भैंस झुलस गए।
इस घटना में एक गाय के बच्चे की मौत हो गई। वहीं घर में रखा घर गृहस्थी का सामान व एक बाइक जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बड़े मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसमें बाइक समेत लाखों रुपए का सामान जलकर नुकसान हो गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।