मिर्जामुराद: गला रेत कर बेरहमी से युवक की हुई थी हत्या, 24 घंटा बीत जाने के बाद भी नहीं लगा हत्यारों का सुराग

MIRZAMURAD
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखीपुर (प्रतापपुर) स्थित भुवालपुर माइनर के समीप शनिवार की रात हौसला बुलंद बदमाशों द्वारा एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर नृशन्स बेरहमी से हत्या की गई थी। इस मामले में मिर्जामुराद पुलिस 24 घंटा बीत जाने के बाद भी ना तो बदमाशों का सुराग लगा पाई और न ही युवक की शिनाख्त कर पाई।

इस मामले में मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा से पूछे जाने पर प्रधानमंत्री कार्यक्रम में व्यस्त होने का हवाला देते हुए बताया कि शव का शिनाख्त अभी नहीं हो पाया है। और हत्यारों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। 

युवक के तलाशी लिया गया तो उसके जेब से ₹600 बरामद हुआ। घटनास्थल पर कान में लगा ईयरफोन तो पाया गया। लेकिन मोबाइल गायब था। हत्यारे बड़े बारिकी से हत्या कर फरार हो गए हैं। शव का शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story