मिर्जामुराद में घर में घुसकर महिला से छेड़खानी, 6 नामजद समेत दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

rape case
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र की एक गांव निवासिनी एक महिला ने कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाया कि लाठी-डंडे से लैस घर में घुस छेड़खानी कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस छेड़खानी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज जांच में जुट गई है। 

पीड़िता ने आरोप लगाते हुए यह बताया कि जब वह अपने घर में थी। तभी अचानक से गांव के राजेश सेठ, कमलेश सेठ, अवधेश सेठ, नरेश सेठ, और विशाल सेठ, राहुल सेठ, समेत अन्य 10-12 लोग घर में जबरदस्ती घुस आए। इन लोगों ने पहले तो हमारे साथ गाली-गलौज की और फिर मेरा हाथ पकड़ छेड़छाड़ करने लगे। 

पति द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें भी गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने उसके नन्हें बच्चे को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। जिससे उसका परिवार बेहद डरा हुआ है। पीड़िता की तहरीर पर उपरोक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरिक्षक मिर्ज़ामुराद अजय राज वर्मा ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story