मिर्जामुराद: तेज रफ़्तार बुलेट से टकरायी महिला, बुलेट सवार भी घायल
Updated: Mar 9, 2024, 18:03 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डंगहरिया गांव स्थित हाईवे पर शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई। प्रयागराज के तरफ से आ रही तेज रफ्तार बुलेट के चपेट में आने से हाइवे पार कर रही स्थानीय गांव निवासिनी रंजू देवी (38 वर्ष) गम्भीर रूप से घायल हो गई।
दूसरी ओर, बुलेट सवार बड़ा लालपुर निवासी रितेश कुमार (30 वर्ष) भी हाइवे पर गिरकर घायल हो गया। परिजनों ने घायल महिला को इलाज हेतु वाराणसी एक निजी अस्पताल ले गए। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घायल बुलेट सवार को खजुरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।