मिर्जामुराद: युवती को आत्महत्या के लिए उकसाया, महिला समेत दो को जेल, अब तक 4 गिरफ्तार
मिर्जामुराद क्षेत्र के ठठरा गांव निवासी एक समाचार पत्र विक्रेता की पुत्री को स्थानीय गांव का निवासी पवन कुमार बिन्द नामक युवक बहला-फुसलाकर बीते अगस्त में भगाकर मुम्बई लेकर चला गया था। मुम्बई से आने के बाद युवक युवती को लेकर अपने मामा के यहां भदोही जनपद के चौरी थानांतर्गत सरबतखानी गांव में रह रहा था, जहां युवती की बीते 12 दिसम्बर 2023 को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।
युवती के परिजनों ने आरोप लगाया था कि युवक के परिजन व ननिहाल के लोग युवती को प्रताड़ित करते थे। जिससे आजिज आकर उसने आत्महत्या कर ली। मिर्जामुराद पुलिस ने युवती के भाई की तहरीर पर अपहरण व आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पवन कुमार बिन्द व पिता अशोक बिन्द को पहले ही जेल भेज दिया थी। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस ने युवक की मां गायत्री देवी व मामा राम प्रकाश बिन्द को क्षेत्र के बिहड़ा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।