मिर्जामुराद: प्रेमी में कॉल नहीं रिसीव किया, तो प्रेमिका पहुंची थाने, घंटो चली पंचायत

thana  mirjamurad
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाने में बुधवार को गैर जनपद की एक गांव निवासिनी एक प्रेमिका अपने प्रेमी द्वारा कॉल न रिसीव होने पर थाने पहुंच गई। परिजनों के लाख मना करने के बाद भी वह अपने प्रेमी से शादी करने के ज़िद अड़ी रही। थाना परिसर में दोनों के बीच घंटे पंचायत चलती रही।

जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर जिले के एक गांव निवासिनी प्रेमिका का आरोप रहा कि एक युवक से तीन साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों का बिरादरी अलग होने पर दोनों के परिजन शादी कराने से इनकार कर रहे थे। बीते 2 दिन से प्रेमी अपने प्रेमिका का मोबाईल नहीं उठा रहा था। 

बताया जा रहा है कि प्रेमी और प्रेमिका 4 वर्ष पूर्व एक ही स्कूल मे पढ़ते थे। उस दौरान प्रेमी इंटरमीडिएट का छात्र रहा, तो वहीँ प्रेमिका हाई स्कूल की छात्रा रही। स्कूल में ही दोनों के नैना चार हुए, एक साल बाद दोनों के बीच करीबियां इतनी बढीं कि दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। शादी के लिए दोनों के परिजनों का इंकार करने के बाद भी बातचीत व मिलने जुलने का सिलसिला वर्षों से जारी रहा।

इधर समय बीतने के साथ दोनों के परिजन भी शादी के लिए रिश्ता ढूंढने लगे। इस बात की भनक लगते ही प्रेमिका अपने परिजनों पर आग बबूला हो गई। उसने अपने प्रेमी को मोबाईल लगाना शुरू कर दिया। कई बार मोबाईल लगाने के बाद भी जब प्रेमी का फोन नहीं उठा तब वह दु:खी होकर अपने घर से मिर्जामुराद थाने पहुंची। थाने पहुंच उसने अपनी आप बीती बात बताई। प्रेमिका के पीछे-पीछे उसके परिजन भी थाने पर पहुंच गये। 

थोड़ी देर बाद प्रेमी भी मिर्ज़ामुराद थाने पंहुच उसने भी अपनी बात रखते हुए बताया कि हमसे और लड़की से बातचीत हो रही थी लेकिन शादी करने का कोई इरादा नहीं है। पिछले दो दिनों से मेरा मोबाईल नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त गया है। हम इसलिए फोन नहीं उठा पा रहे थे। इसी बात को लेकर थाने पर घंटों पंचायत चलती रही। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story