मिर्जामुराद में ग्राम प्रधान के खिलाफ मारपीट व अश्लीलता का मुकदमा दर्ज, पिता व भाई भी बने आरोपी

thana  mirjamurad
WhatsApp Channel Join Now
-    ग्राम प्रधान ने भी एससी एसी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कराया

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अमिनी गांव में एक गंभीर घटना सामने आयी है। स्थानीय गांव निवासी अनिल कुमार पटेल ने थाना मिर्जामुराद में शिकायत दर्ज कराई है। अनिल अपने गांव में दोस्तों से बातचीत कर रहे थे। तभी गांव के ग्राम प्रधान अनिल कुमार सोनकर, उनका भाई संतोष सोनकर और पिता प्यारेलाल सोनकर ने मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। 

अनिल कुमार पटेल ने बताया कि वह किसी तरह अपनी जान बचाकर अपने घर पहुंचे, लेकिन अनिल कुमार सोनकर उनका पीछा करते हुए उनके घर में घुस उनकी पत्नी के साथ मारपीट की। आरोप है कि अनिल सोनकर ने प्रार्थी की पत्नी के कपड़े खींचकर उन्हें अपमानित करने की कोशिश की और उनके कपडे को फाड़ दिया। इसके साथ ही आरोपी ने उनके साथ जोर-जबरदस्ती करने का प्रयास किया। 

इस घटना से घबराए अनिल और उनकी पत्नी ने शोर मचाया। जिससे आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। स्थिति बिगड़ती देख विपक्षी ने जाते समय अनिल पटेल और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी। अनिल कुमार पटेल ने पुलिस से इस मामले में आरोपीगण के खिलाफ तहरीर दी। वहीँ दूसरी तरफ अमिनी ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने जातिसूचक गालियों और मारपीट की घटना के बाद विपक्षियों के खिलाफ लिखित तहरीर दिया।

अनिल कुमार जो कि वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के अजय कुमार पटेल और अनिल कुमार पटेल उर्फ छोटक, दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ उनके पास आए और जातिसूचक शब्दों (खटीक) और मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियों से अपमानित किया। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो विपक्षियों ने उन्हें लात-घूसों से मारना शुरू कर दिया। गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर प्रधान को बचाया। लेकिन जाते-जाते विपक्षियों ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने पुलिस में शिकायत की तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story