मिर्जामुराद: फ्लाईओवर ब्रिज से गुजर रही ट्रक में अचानक लगी आग, मची अफरातफरी

fire incident
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कस्बा फ्लाईओवर ब्रिज पर बुधवार की भोर में वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही एक ट्रक में अचानक आग की लपटें उठने लगी। जिससे ट्रक धू-धूकर जलने लगी। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि चालक को गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा। उसने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस के साथ पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

जानकारी के मुताबिक, मिर्जामुराद कस्बा स्थित फ्लाईओवर ब्रिज से गुजर रहा ट्रक जो राजस्थान के जोधपुर निवासी हिम्मतराम ट्रक पर लोहे का प्लेट झारखंड के धनबाद से लाद कर जयपुर (राजस्थान) के लिए जा रहा था। मिर्जामुराद स्थित नेशनल हाइवे-19 के फ्लाईओवर ब्रिज के ऊपर ट्रक का टायर पंचर हो गया। चालक पंचर गाड़ी को कुछ दूर किनारे लगाया, तब तक घर्षण के कारण अचानक उसके पिछले हिस्से के टायर में आग लग गई और जलने लगी। चालक तुरंत गाड़ी में रखें अग्निशमन यंत्र का आग पर उपयोग किया। लेकिन आग तेज होने की वजह से वह नहीं बुझा सका। इस दौरान उसका एक हाथ भी जल गया। 

वहीं, ट्रक में आग लगने की सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के साथ पहुंचे फायर कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ट्रक का पिछले हिस्से का टायर पूरी तरह से जल चुका था। 

भेलूपुर फायर स्टेशन अधिकारी इंद्रजीत वर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही टीम मेंबर उदय प्रताप सिंह, उपेंद्र यादव, समसाद अली व अन्य के साथ घटनास्थल पर दो दमकल गाड़ियों के साथ पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story