मिर्जामुराद सड़क हादसे में दर्शनार्थी की इलाज के दौरान मौत, बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना स्थित नेशनल हाईवे पर सोमवार शाम को हुए सड़क हादसे में 65 वर्षीय रामसागर की इलाज के दौरान मौत हो गई। रामसागर बहराइच जिले के फकरपुर अंतर्गत नरकुला गांव के निवासी थे। वे अपने पोते और गांववासियों के साथ झारखंड स्थित बैजनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ।

हादसे के समय बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सामने खड़ी एक ट्रेलर से टकरा गई। इस टक्कर में रामसागर गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रामसागर के निधन से उनके परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना के बाद, बस में सवार एक यात्री दाताराम ने मिर्जामुराद थाने में बस चालक के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। खजूरी चौकी इंचार्ज पवन कुमार यादव ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। अन्य घायल यात्रियों को एक निजी बस के माध्यम से बहराइच भेजा गया है। इस सड़क हादसे में महिला समेत 16 यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली है, और हादसे की पूरी जांच की जा रही है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story