मिर्जामुराद में सम्पत्ति विवाद को लेकर बेटे ने पिता की कर दी पिटाई, मुकदमा दर्ज
जानकारी के मुताबिक, सुरेन्द्र पटेल (52 वर्ष) कर्ज में डूबे होने के कारण बेहद तनाव में थे और उन्होंने अपनी जमीन बेच दी थी। इधर उनका बेटा हक बांट देने की बात कह रहा था। इस फैसले से क्षुब्द होकर उनके बेटे अजीत पटेल ने कुछ अन्य परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ मिलकर पिता की जमकर पिटाई कर दी।
इस हमले में सुरेन्द्र के सिर और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। पिता सुरेन्द्र पटेल ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।