मिर्जामुराद पुलिस ने 25 हजार इनामिया को गिरफ्तार कर भेजा जेल, ट्रक चालक से की थी 10 हजार की लूट 

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। थाना मिर्जामुराद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को मेहंदीगंज स्थित अंडरपास के समीप से घेराबंदी कर के ट्रक चालक को मारपीट कर उसके जेब से रुपया निकालने के मामले में फरार चल रहे वांछित इनामिया बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मिर्जामुराद थानाप्रभारी ने बताया कि बीते मई माह 2024 में क्षेत्र के रखौना रिंगरोड के पास बाइक सवार द्वारा एक ट्रक चालक से 10 हजार की लूट हुई थी। लूट में वांछित इनामिया बदमाश राजातालाब थाना क्षेत्र के पनियरा गांव निवासी अभिषेक उर्फ निखिल सिंह को गिरफ्तार कर किया गया। अभियुक्त के पास से 1250 नगद रुपया बरामद हुआ हैं। अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित रहा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story