मिर्जामुराद: दर्शनार्थियों की पिकअप सड़क पर खड़ी कंटेनर से भिड़ी, एक की मौत, 8 गंभीर रूप से घायल

accident
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद में शुक्रवार को एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। वहीं 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मंडलीय अस्पताल में ईलाज के लिए भेजा। जहां ईलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। 

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के क्षेत्र के भिखारीपुर स्थित नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की तड़के वाराणसी से प्रयागराज के लिए जा रही दर्शनार्थियों से भरी एक पिकअप खड़ी कन्टेंनर (ट्रक) में भिड़ गई। जिसमें पिकअप सवार 8 दर्शनार्थी घायल हो गए। वहीं, ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल भेजवाया गया। इधर मंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान एक 55 वर्षीया घायल महिला की मौत हो गई। बाकी सभी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। 

माघ मेला में संगम स्नान करने जा रहे सभी श्रद्धालु

जानकारी के मुताबिक, बिहार प्रांत के समस्तीपुर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों से दर्जनों श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप जीप पर सवार हो दर्शनार्थी माघ मेला स्नान हेतु प्रयागराज (संगम) के लिए जा रहे थे। इसी बीच शुक्रवार की तड़के मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखारीपुर के समीप श्रद्धालुओं से भरी पिकअप जीप पहले से हाईवे पर खड़ी एक कंटेनर ट्रक में भिड़ गई। 

अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया ड्राईवर

दुर्घटना में पिकअप सवार बिहार समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड निवासी धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार, अजय कुमार, सुबोध राय, हेमा देवी, नीतू, कुमकुम देवी सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन मे ग्रामीणों की मदद से घायलों ने एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने कुमकुम देवी (55 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। इधर अंधकार का फायदा उठाकर दुर्घटना स्थल से कंटेनर चालक अपना ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। इधर घटना की जानकारी होते ही प्रयागराज में कल्पवास कर रहे शिवचंद दास बाबा व गुरु परिवार के लोग घायलों का हाल-चाल लेने के लिए वाराणसी स्थित अस्पताल पहुंच गए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story