मिर्जामुराद: आशनाई में हुई समाचार पत्र विक्रेता के पुत्री की मौत, थानों के चक्कर लगाता रहा भाई
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना अंतर्गत ठठरा गांव निवासी समाचार पत्र विक्रेता की पुत्री के संदिग्थ अवस्था में मौत के मामले में पुलिस ने सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतका के भाई ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मिर्जामुराद थाने में तहरीर दिया है।
पुलिस ने दर्ज तहरीर के मुताबिक, समाचार पत्र विक्रेता सुक्खू बिंद की 22 वर्षीय पुत्री को गांव का पवन बिंद नाम का युवक बीते 15 अगस्त को 2023 को अपने साथ ले गया था। उस समय सुक्खू ने मिर्जामुराद थाने में तहरीर दी थी मगर आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। आरोपी युवक युवती को लेकर मुम्बई में रह रहा था। उसके बाद लगभग 20 से 22 दिनों से आरोपी युवक युवती को लेकर अपने ननिहाल भदोही जनपद के थाना चौरी के सरबतखानी गांव में रह रहा था। जहां 12 दिसम्बर को संदिग्ध अवस्था में युवती की मौत हो गई।
युवती ने भाई को बताई थी कहानी
मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि बहन सरस्वती फोन पर बताई थी कि उसके साथ मारपीट की जा रही है। इसी बीच 12 दिसम्बर को सूचना मिली बहन की मौत हो गई है। जब परिजनों के साथ आरोपी युवक के ननिहाल चौरी पहुंचा तो शव लेकर कहीं चले गए थे। किसी तरह बहन का शव मिला तो लेकर चौरी थाने गया, जहां से पुलिस ने कछवांरोड चौकी पर भेज दिया। इस दौरान मृतका का भाई बस थानों के चक्कर लगाता रहा। किसी तरह चौरी थाने की पुलिस ने शव का पीएम कराया।
उच्चाधिकारियों ने लिया मामले का संज्ञान
इधर, समाचार पत्रों में खबर छपने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हरकत में आई मिर्जामुराद पुलिस ने मृतका के भाई से तहरीर लेकर बुधवार देर रात पवन बिंद निवासी ठठरा, पवन के मामा रतन बिंद, पप्पू बिंद, अशोक, सिकन्दर, गोलू बिंद व सुरेन्द्र बिंद पता अज्ञात सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।