मिर्जामुराद: शरारती तत्वों ने गुमटी में लगाई आग, हजारों का सामान जलकर राख

mirjamurad news
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के करधना बाजार स्थित एक अंडे की दुकान के गुमटी में रविवार देर रात अज्ञात शरारती तत्वों ने आग लगा दी। जिससे गुमटी समेत हजारों का सामान जलकर राख हो गया।

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना (बोधापुर) निवासी जमुना गुप्ता करधना बाज़ार में गुमटी रखकर अंडा चाउमीन की दुकान चलाते है। बीती रात दुकान बंद कर घर चले गए। इधर अज्ञात शरारती तत्वों ने गुमटी में आग लगा दी। जिसमें गुमटी के अंदर रखा तीन गैस चूल्हा, एक छोटा गैस सिलेंडर, दो फ्राई पैन व दर्जनों बर्तन समेत लकड़ी से निर्मित गुमटी जलकर राख हो गई। 

गुमटी के अंदर सिलेंडर में अल्प मात्रा में गैस भी थी। संयोग अच्छा रहा कि सिलेंडर फटने से बच गया। जिससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। घटना की सूचना पर सोमवार को सूचना पर पहुँची मिर्जामुराद पुलिस ने मौका मुआयना कर वापस लौट गई। दुकानदार जमुना प्रसाद गुप्ता सोमवार को मिर्जामुराद थाने पहुंच अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ लिखित तहरीर दिया।
 

Share this story