मिर्जामुराद: शराब के नशे में डायल 112 पर कॉल कर पीएम व सीएम को दे डाली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने भेजा जेल

thana  mirjamurad
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने बुधवार को पीएम व सीएम को शराब के नशे में धुत्त गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ऑपरेशनल कमांडर मुख्यालय यूपी 112 के पत्र पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। 

मुख्यालय द्वारा जारी पत्र के माध्यम से मिर्जामुराद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि तीन दिन पूर्व रात 9:06 बजे डायल 112 पर एक युवक ने नशे में धुत अवस्था में फोन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। डायल 112 की संवाद अधिकारी रोली देवी ने इस बात की रिकॉर्डिंग बना ली। उक्त युवक की पहचान विनोद निवासी भिखारीपुर वाराणसी के रूप में की गई है।

सूचना मिलते ही बुधवार की रात मिर्जामुराद पुलिस हरकत मे आई। पुलिस ने बुधवार की देर रात्रि विनोद के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 व 507 के तहत मुकदमा दर्ज कर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story