मिर्जामुराद: शराब पीने से मना करना युवक को पड़ा भारी, शराबी ने युवक को पीटकर किया घायल
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के मानापुर/छतेरी गांव में रविवार को एक शराबी को शराब पीने से मना करना एक युवक को भारी पड़ गया। जिस पर शराबी ने उस युवक को बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया। युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
मिर्जामुराद क्षेत्र के मानापुर/छतेरी गांव निवासी सादिक अंसारी कछवारोड से गांव के लिए जा रहे थे। इस बीच सड़क पर स्थानीय गांव निवासी एक शराबी शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था। उधर से गुजर रहे एक युवक ने उस शराबी को पीने से मना किया। भुक्तभोगी ने मिर्जामुराद थाने पहुंच शराबी के खिलाफ लिखित तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई।
मिर्जामुराद थाना प्रभारी आनंद चौरसिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सत्यता पाए जाने पर उक्त शराबी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।