मिर्जामुराद में शादी रचाने प्रेमिका पहुंची प्रेमी के घर, मामला पहुंचा थाने, घंटों चली पंचायत
वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र की एम ए. में पढ़ने वाली एक छात्रा छ: वर्ष पुर्व मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव में अपने ननिहाल में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। इस दौरान शादी समारोह में उसकी मुलाकात पड़ोस के एक फोर्स में तैयारी करने वाले एक छात्र से हुई। दोनों की नज़रें मिलते हीं उसी पल दोनों के दिलों में प्यार का बीज अंकुरित हो गया। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ने पर कसमें खा एक दूजे के हो गए। छात्र ने छात्रा से शादी का वादा भी किया। लेकिन साथ ही उसने अपने भविष्य को संवारने के लिए शादी के लिए कुछ समय मांगा।
प्रेमिका अपने प्रेमी के वादे पर विश्वास कर इंतजार करने लगी। लेकिन दूसरी तरफ उसके माता-पिता ने उसकी शादी के लिए रिश्ते तलाशने शुरू कर दिए। जब यह बात युवती के सामने आई तो उसने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए जिद्द पर अड़ गईं। परिजन जब प्रेमी से शादी करने के लिए नाराजगी जताई तो प्रेमिका ने अपने प्रेमी से शादी रचाने के लिए सोमवार की देर शाम खुदकुशी करने के लिए अपने हाथ में रस्सी लेकर घर के अंदर प्रवेश कर अपने आप को बंद कर ली। यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया। इस आत्मघाती कदम उठाते देख माता-पिता प्रेमी संग शादी करने के लिए राजी हो गये। काफी प्रयास के बाद बंद दरवाजा को प्रेमिका ने खोला। तब परिजनों ने राहत की सांस ली। उसी पल परिजनों ने छात्र को साथ लेकर प्रेमी संग शादी करने के लिए उसके घर पहुंच गए।
प्रेमिका के घर पहुंचते ही प्रेमी के घर हंगामा मच गया और प्रेमी अपने नौकरी का हवाला देकर शादी से इनकार कर रहा था। प्रेमिका अपने प्यार का वास्ता देकर प्रेमी को मनाने में असफल हो गई तो उसने अपने परिजनों संग खजूरी चौकी पहुंचे न्याय की गुहार लगाई। खजूरी चौकी इंचार्ज पवन कुमार यादव के बुलाने पर परिजनों संग प्रेमी भी पहुंच गया। दोनों पक्षों में घंटों पंचायत चलता रहा। इधर प्रेमी अपने नौकरी का वास्ता देकर शादी करने के लिए समय मांग रहा था। इधर प्रेमिका अपने शादी के लिए जिद पर अड़ी रही। दोनों स्वजातीय होने के चलते दोनों पक्षों में निर्णय लिया गया कि दोनों का शादी नौकरी लगने के लिए छः महीने का मौका दिया जाए। और छः महीना बाद ही दोनों का शादी कर दिया जाए। इस पर दोनों पक्ष राजी हो गए और अपने-अपने घर चले गए। जो क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।