मिर्जामुराद: दिव्यांग से मारपीट के मामले में पुलिस आयुक्त के निर्देश पर मुकदमा दर्ज, नगदी छीन जान से मारने की दी थी धमकी

thana  mirjamurad
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कमिश्नरेट के मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने पुलिस आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार की देर रात कुछ दिन पहले दिव्यांग से साथ मारपीट कर पैसा व कान का मशीन छीनने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पीड़ित राजकुमार गुप्ता ने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस धारा 392, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक, राजातालाब थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता दिव्यांग राजकुमार गुप्ता नामक युवक ने मिर्जामुराद पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह दिव्यांग है। वह 10 जून की रात मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखारीपुर गाँव स्थित एक फास्टफूड की दुकान से पत्नी के जन्मदिन मनाने के लिए खाद्य सामग्री लेकर घर जा रहा था।

इसी दौरान आरोपी ने रास्ते में रोककर मारपीट कर कान की सुनने की मशीन नोचकर 15 सौ रुपये नगद छीन लिया। शोर मचाते हुए जब इसका विरोध किया। दिव्यांग की आवाज सुन मौके पर ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। दिव्यांग अपना उपचार कराकर थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ तहरीर दिया था।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story