मिर्जामुराद: मवेशी से टकराकर कार पलटी, दो घायल
मिर्जामुराद क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव निवासी अवनीश कुमार पटेल (26 वर्ष) अपने मित्र गुड्डू शर्मा (36 वर्ष) के साथ अपनी कार से वाराणसी में एक रिश्तेदारी में खिचड़ी पहुंचाने के लिए गए हुए थे। गुरुवार की रात वाराणसी से अपने आवास चित्रसेनपुर (मिर्जामुराद) के लिए आ रहे थे। इसी दौरान मिर्जामुराद स्थित किसान इंटर कॉलेज के सामने नेशनल हाईवे पर पहले से मरी हुई सड़क पर एक मवेशी से कार टकराकर असंतुलित हो पलट गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कार पलटने से उसके परखच्चे उड़ गए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।