मिर्जामुराद में देवर ने भाभी व भतीजी को मारपीट कर किया घायल, मुकदमा दर्ज
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर गांव में एक महिला ने अपने देवर और अन्य परिजनों पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित महिला सुनिता देवी ने एसीपी राजातालाब से शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़िता सुनिता देवी ने बताया कि 4 दिन पूर्व देर शाम लगभग 8 बजे देवर विजय कुमार व देवरानी सोनी देवी और अन्य परिजन उनके घर में घुस गाली गलौच दी। जब उनकी बेटी सपना कुमारी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी बाल पकड़कर जमीन पर पटक कर लात-घूंसों से पिटाई की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इस दौरान जब बेटी को बचाने का प्रयास किया तो हमारे साथ भी मारपीट की गई।
पीड़िता ने स्थानीय थाने में इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। जिससे आरोपियों का मनोबल और बढ़ गया। दिन बाद फिर से विजय कुमार, उनकी पत्नी, और अन्य रिश्तेदारों ने सुनिता देवी के परिवार को धमकी दी।
पीड़िता सुनिता देवी ने एसीपी राजातालाब से मामले में उचित कार्रवाई करने व परिवार की सुरक्षा की मांग की। स्थानीय पुलिस ने एसीपी के आदेश पर सुनिता देवी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।