मिर्जामुराद: प्रेमिका के साथ कमरे में पकड़ा गया प्रेमी, परिजनों ने थाने में रचाई शादी
वहीं प्रेमिका भी अपने प्रेमी से मिलने रविवार की सुबह थाने पहुंची, जहां वह अपने प्रेमी के साथ जीने व साथ मरने की कसमें खाने लगी। दोनों पक्षों के परिजनों द्वारा विरोध व मान मनौवल भी काम नही आया। अन्ततः मिर्जामुराद थाना परिसर स्थित राम जानकी मंदिर में ही परिजनों ने दोनों की एक दूसरे से शादी रचा दी। जिसके बाद दोनों अपने घर के लिए रवाना हुए।
छात्र जीवन में प्रेम चढ़ा परवान
जानकारी के मुताबिक, प्रेमी युगल की प्रेम कहानी आज से 5 वर्ष पूर्व 2019 मे छात्र जीवन के दौरान शुरू हुई। इसके बाद उन दोनों का प्रेम परवान चढ़ता गया। बताया जा रहा है कि महीनों पूर्व भी एक बार प्रेमीयुगल घर से भाग निकले लेकिन परिजनों के दबाव पर घर लौट आए थे, लेकिन दोनों अपने अपने घर वालो से शादी का दबाव बनाने लगे। दोनों एक दूसरे के पड़ोसी भी थे। परिजनों ने काफ़ी विरोध किया, लेकिन दोनों का प्रेम प्रपंच चलता रहा।
बीती रात प्रेमिका ने अपने प्रेमी को फोन करके शादी न करने पर आत्महत्या करने की बात कही। प्रेमी ने उसको समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। आत्महत्या की बात सुनते ही प्रेमी डर गया और वह उसके घर पर पहुंच गया। प्रेमी की मां भी अपने बेटे के पीछे-पीछे प्रेमिका के घर पहुंच प्रेमिका के परिजनों के साथ मिलकर दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया और डायल 112 को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी को अपने साथ मिर्ज़ामुराद थाने लेकर आई।
इधर प्रेमिका थाने पहुंच एक दूसरे को अपनाने की जिद पर अड़े रहे। अगली सुबह दोनों प्रेमी के परिजन थाने पर पहुंचे। ग्राम प्रधान राजकुमार की मध्यस्थता के बाद प्रेमिका के परिजन शादी के लिए राजी हो गए और थाना परिसर में ही स्थित राम जानकी मंदिर में दोनों की शादी कराई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।