मिर्जामुराद में पिता के मृत्यु के बाद बेटों ने कराया पिता का नेत्रदान, समाज में पेश की मिसाल

varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के डंगहरिया गांव निवासी किसान लालधर पटेल (90 वर्ष) की सोमवार को मृत्यु के बाद उनके पुत्र सुरजीत और कमलेश पटेल ने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करते हुए उनका नेत्रदान कराया। शिक्षक सुनील कुमार सिंह पटेल व सहयोगी चन्द्रबली पटेल के माध्यम से नेत्र बैंक को सूचित किया। 

वाराणसी आई बैंक सोसाइटी की टीम, डॉ. अजय कुमार मौर्य के नेतृत्व में मृतक के घर पहुंच नेत्रदान की प्रक्रिया को पूरा किया। समाजसेवी त्रिलोकी सिंह, चन्द्रबली पटेल, सत्यनारायण पटेल, शिक्षक विश्वजीत सिंह और ग्राम प्रधान यशवंत सिंह पटेल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। 

गांव में नेत्रदान की सूचना मिलते ही वहां पर सैकड़ो लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर एकत्रित लोगों ने इस कार्य को सराहा और कई लोगों ने नेत्रदान के लिए संकल्प लिया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story