मिर्जामुराद: किशोरी को अपशब्द बोलने की शिकायत पर मारपीट, चार घायल

thana  mirjamurad
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव में शुक्रवार को तड़के शौच के लिए गई एक किशोरी पड़ोस के ही एक युवक द्वारा अपशब्द बोला गया। जब इसकी शिकायत मां बेटी पड़ोसी के घर करने पहुंची, तो आरोपी युवक ने मां व बेटी संग मारपीट कर ली। दोनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। 


किशोरी की मां सोनी सिंह ने बताया कि सुबह 5 बजे 16 वर्षीय किशोरी शौच को घर से कुछ दूर खेत में जा रही थी। इसी बीच रंजिशवश पड़ोसी युवक पीछे से आकर अपशब्द बोलते हुए किशोरी को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे किशोरी का कपड़ा भी फट गया। शोर मचाने पर मां को आते देख युवक मौके से भाग निकला।

घटना की शिकायत करने जब मां बेटी आरोपी के घर पहुंची तो मामले को सुलझाने के बजाय मारपीट हो गई। जिसमे सोनी सिंह व उनकी पुत्री घायल हो गई। वहीं दूसरे तरफ से भी संतोष प्रजापति व एक और युवक घायल हो गये। दोनो ओर से चार लोग घायल हो गए।

दोनो पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी। घटना के बावत चौकी प्रभारी राजकुमार वर्मा ने बताया कि दोनों पक्ष में जमीन के विवाद में मारपीट हुआ है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story