मिर्जामुराद: दर्शनार्थियों से भरी कार ट्रक से टकराई, 3 घायल

accident in mirjamurad
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गांव के समीप नेशनल हाइवे पर विंध्याचल से वाराणसी की तरफ जा रही दर्शनार्थियों से भरी एक कार की उसी दिशा में जा रही ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें कार पर सवार 3 लोग घायल हो गए।

accident in mirjamurad

बताया गया कि बिहार जिला (रोहतास) निवासी शिवसागर, रवि कुमार अपने सात रिश्तेदारों संग बिहार के रास्ते कार द्वारा मिर्जापुर स्थित माँ विंध्यवासिनी के दर्शन कर वापस घर जा रहा था। इसी दौरान रखौना गांव के समीप नेशनल हाइवे पर उसकी टीयूवी कार आगे उसी दिशा में जा रही एक ट्रक से अनियंत्रित हो टकरा गई। टक्कर के दौरान कार में सवार उमाशंकर एवं दो बच्चे सत्यम व नेहा घायल हो गए। 

accident in mirjamurad

घटना में एक महिला भी कुछ देर के लिए बेहोस हो गई। जिसे ग्रामीणों ने पानी छिड़ककर उठाया। घटना की सूचना पर पहुंचे खजूरी चौकी प्रभारी हरि नारायण शुक्ला व अन्य पुलिसकर्मियों ने घायलों को उपचार हेतु पास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story