सर सुंदरलाल अस्पताल से नाबालिग को बहला फुसला कर किया अपहरण, ढाई महीने बाद आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त प्रीतम यादव पुत्र रेंगई यादव उर्फ रमई यादव बलिया जिले के भीमपुरा थाना अंतर्गत शंकरपुर ग्राम का रहने वाला है। उसके खिलाफ 3 अप्रैल को नाबालिग किशोरी के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी को सर सुंदरलाल अस्पताल से आरोपी बहलाफुसला कर भगा ले गया था। जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता से उकसी खोज शुरू कर दी थी।
आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र, एसआई प्रशान्त शिवहरे, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी, कांस्टेबल रामपाल सिंह व कांस्टेबल रंगराजन कुमार शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।