मिर्जामुराद में नाबालिग छात्रा का अपहरण, मुकदमा दर्ज
छात्रा के पिता का आरोप है कि उनकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री पढ़ने के लिए स्कूल गई थी। इस दौरान क्षेत्र के खजुरी निवासी सूरज राजभर मेरी बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण कर भगा ले गया। गुरुवार की रात किशोरी के पिता मिर्जामुराद थाने पहुंच उक्त युवक के खिलाफ तहरीर दे भारतीय न्याय संहिता 137 (अपहरण) व 87 (बहला-फुसलाकर) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
मिर्जामुराद निरीक्षक अजय राज वर्मा ने बताया कि किशोरी के पिता के तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।