नाबालिग को भगाकर जबरन मांग में भरा सिंदूर, शारीरिक संबंध बनाए, मोबाइल में तस्वीर खींचकर किया ब्लैकमेल, एक महीने बाद पुलिस ने दबोचा
इस मामले में बीते 17 सितम्बर को एक गांव की महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप था कि सोनू प्रजापति ने उनकी नाबालिग बेटी की मांग में जबरन सिंदूर भरकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसकी तस्वीरें मोबाइल में खींची। जब पीड़िता की मां ने सोनू से इस घटना के बारे में फोन पर पूछा, तो उसने धमकी देते हुए कहा कि वह इस प्रकार की हरकतें पहले भी कर चुका है। आरोपी ने अपने भाई और दोस्त के माध्यम से पीड़िता और उसकी मां को जान से मारने की धमकी भी दी। इस आधार पर चौबेपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था।
चौबेपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बहादरपुर कट के पास से सोनू प्रजापति को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 64/352/351(2), बीएनएस, पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 और आईटी एक्ट की धारा 67-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम में प्र.नि. जगदीश कुशवाहा, हे.का. अजय कुमार, रूप सिंह और राम सिंह शामिल थे। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, और पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच जारी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।