दुष्कर्मियों के बीजेपी से लिंक पर मंत्री रविंद्र जायसवाल का बड़ा बयान, कहा – बख्शा नहीं जाएगा
वाराणसी। बीएचयू आईआईटी की छात्रा से दुष्कर्म के तीन आरोपियों को पुलिस ने दो महीने बाद दबोच लिया। पुलिस ने रविवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
प्रकरण में तीनों आरोपियों के बीजेपी से लिंक की बात सामने आ रही है। जिस पर मंत्री रविंद्र जायसवाल का बयान सामने आया है। रविंद्र जायसवाल ने कहा कि जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोषी चाहे कोई भी हो, उसे किसी भी प्रकार बख्शा नहीं जाएगा। यदि वह अपराध में शामिल हैं, तो निश्चित कार्रवाई होगी।
दूसरी ओर, एबीवीपी बीएचयू इकाई ने भी इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। एबीवीपी के ओर से जारी पत्र में आरोपियों और उनके शरणदाताओं पर भी कठोर कार्रवाई करने की मांग हुई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।