वाराणसी में दो सड़क निर्माण प्रोजेक्ट का मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने किया शिलान्यास, दोनों सड़कों को जल्द से जल्द तैयार करने के दिये निर्देश
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने रविवार को सांसद निधि योजना के तहत 10.67 लाख रुपये की लागत से दो सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें शिवपुर वार्ड के कुंदन नगर में 8.39 लाख रुपये की लागत से 78 मीटर सड़क निर्माण और दानियालपुर वार्ड में 2.28 लाख रुपये की लागत से 63.80 मीटर सड़क का इंटरलॉकिंग कार्य शामिल है।
मंत्री ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया कि दोनों परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही, अन्य लंबित परियोजनाओं को भी प्राथमिकता के साथ समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के आदेश दिए।

शिलान्यास समारोह में मंडल अध्यक्ष विवेक पांडेय, पार्षद जितेंद्र कुशवाहा, बलिराम कनौजिया, संदीप रघुवंशी, दिलीप चौहान सहित कई स्थानीय नेता और नागरिक उपस्थित रहे। इन परियोजनाओं से स्थानीय निवासियों के लिए आवागमन सुगम होने की उम्मीद है।

