मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने वरिष्ठजनों संग की बैठक, विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) में सहयोग की अपील
बैठक में उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची के शुद्धिकरण को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि बीएलओ द्वारा वितरित गणना प्रपत्र (इन्यूमेरेशन फॉर्म) सभी मतदाता जल्द से जल्द भरकर जमा करें।

मंत्री जायसवाल ने स्पष्ट किया कि यदि किसी व्यक्ति का नाम गलती से कई जगहों पर मतदाता सूची में दर्ज है, तो उसे अलग-अलग स्थानों से गणना प्रपत्र प्राप्त हो सकते हैं, लेकिन उसे केवल एक ही फॉर्म भरना है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को सही और अद्यतन बनाना है, ताकि आगामी चुनावों में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे।
उन्होंने सभी पार्षदों, कार्यकर्ताओं, बीएलओ और स्वयंसेवकों से कहा कि वे घर-घर जाकर लोगों को फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी योग्य मतदाता इस प्रक्रिया से वंचित न रहे। “जो भी गणना प्रपत्र मिला है, उसे तुरंत भरकर बीएलओ के पास जमा कर दें, ताकि आपका नाम सही तरीके से मतदाता सूची में दर्ज हो सके।”

