एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे राज्य मंत्री संजय गोंड, IIT BHU छात्रा से दुष्कर्म प्रकरण पर बोले, कानून कर रहा अपना काम
वाराणसी। राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग संजय गोंड मंगलवार की शाम वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बात की। इस दौरान पूर्व की सरकारों पर जनजातियों की उपेक्षा का आरोप लगाया। वहीं आईआईटी बीएचयू छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण पर कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कानून अपना काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने जनजातियों के हित में कोई काम नहीं किया। प्रदेश की योगी सरकार आने के बाद जनजातियों व अतिपिछड़ों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आया है। पूरे देश में राम मंदिर को लेकर उत्साह है। 22 जनवरी को केवल जनजातियों से ही नहीं, बल्कि सारे समाज के लोग राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंच कर दर्शन-पूजन करेंगे।
राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा पर बोले कि कांग्रेस चाहे जितनी भी यात्राएं निकाल ले, लेकिन इसका लाभ नहीं मिलने वाला। देश ही तीन प्रदेशों में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार हुई और भाजपा ने जीत हासिल की।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।