वाराणसी : राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने वितरित किए वेंडिंग कार्ड, व्यापार को बढ़ावा

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने गुरुवार को शहर उत्तरी विधानसभा के वार्ड सारनाथ में आयोजित एक कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों को वेंडिंग कार्ड वितरित किए। इससे स्ट्रीट वेंडरों को कानूनी मान्यता मिलेगी। वहीं व्यापारिक गतिविधियां जोर पकड़ेंगी। 

vns

यह आयोजन स्ट्रीट वेंडर सेवा समिति के तत्वावधान में किया गया। इसमें राज्य मंत्री ने कहा कि वेंडिंग कार्ड मिलने से न केवल लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि वे खुद का व्यापार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को सम्मानजनक आजीविका का अवसर मिले।

कार्ड प्राप्त करने वाले वेंडरों के चेहरों पर खुशी स्पष्ट दिख रही थी, क्योंकि इससे उन्हें कानूनी मान्यता और स्थिरता मिलती है। इस अवसर पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव गुणाकेश शर्मा, एक्सईएन एल.बी. दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष अतुल सिंह, पार्षद अभय पांडेय समेत कई गणमान्य जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this story