वीआर से काशी के प्रमुख मंदिरों के होंगे दर्शन, राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन
वाराणसी। वीआर (वर्चुअल रियलिटी) के जरिये श्रद्धालुओं को काशी के सभी प्रमुख मंदिरों के दर्शन होंगे। राज्यमंत्री डा. दयाशंकर मिश्रा दयालु ने नमो घाट पर इसका उद्घाटन किया। नमो घाट पर रोजाना सुबह 10 बजे इसका शो शुरू होगा।
राज्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी अपनी काशी के विकास के लिए बड़े विजन के साथ काम कर रहे हैं। नमो घाट पर रोजाना सुबह 10 बजे वीआर शुरू होगा। इसके जरिये काशी आने वाले श्रद्धालुओं को यहां के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन होंगे।
वीआर के जरिये श्रद्धालु दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती भी देख सकेंगे। उन्हें बिना किसी भीड़ के दर्शन-पूजन का सुखद अनुभव प्राप्त होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।