राज्य मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु ने डालिम्स सनबीम स्कूल के वार्षिकोत्सव का किया उद्घाटन

AS
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 19 दिसंबर को डालिम्स सनबीम स्कूल चौबेपुर में रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने दीप प्रज्जवलित कर इसका शुभारंभ किया। वहीं विद्यालय का वार्षिक समारोह "अभ्युत्थानम" के थीम पर आयोजित किया गया।

GG

विद्यालय के प्रबंधक चंद्र कुमार मिश्रा (गुड्डू महाराज) ने कहा कि इस थीम से बच्चों को अपने संस्कार को समझने कि प्रेरणा मिलेगी। इस अभ्युत्थानम कार्यक्रम के शुरुआत में बच्चों ने अतिथियों का स्वागत वंदना से किया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति की, कार्यक्रम नवरस अर्थार्थ हमारे जीवन के नौ रंगों का आनंद छोटे-छोटे बच्चों की भावुक प्रस्तुति के साथ उठाया। मंच का संचालक प्रियांशी चौबे ने किया किया।

राज्य मंत्री दया शंकर मिश्रा ने छात्रों द्वारा प्रदर्शित रंगा रंग कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने अभिभाषण में अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपनी इच्छा अपने बच्चों पर न थोपें, क्योंकि सभी बच्चे एक समान नहीं होते। उनकी रुचियां और प्रतिभा के अनुरूप ही उन्हें अपना क्षेत्र चुनने की स्वतंत्रता दे। जिस क्षेत्र में बच्चे की रुचि होती हैं उस क्षेत्र में वे आसानी से सफलता की ऊंचाइयों को छू सकते हैं। तत्पश्चात प्रधानाचार्य को धन्यवाद देते हुए उन्होने अपने वक्तव्य को समाप्त किया।

इस मौके पर विद्यालय की सीएमडी अल्का मिश्रा, डायरेक्टर शुभम मिश्रा, सत्यदेव सिंह आदि लोग मौजूद रहे। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य तरूण रुपानी सर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story