वाराणसी में अघोषित बिजली कटौती पर राज्यमंत्री नाराज, जेई को हटाने का दिया निर्देश

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने सर्किट हाउस में बिजली, नगर निगम, जलकल व जलनिगम के अधिकारियों संग बुधवार को मीटिंग की। इस दौरान शहर में हो रही अघोषित बिजली कटौती पर नाराजगी जताई। उन्होंने सारनाथ वार्ड के जेई की ओर से कार्यों में लापरवाही पर हटाने का निर्देश दिया। अधिकारियों को हिदायत दी कि शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

विद्युत कटौती के संबंध में विभागीय अधिकारी ने बताया कि ओवरलोडिंग व अत्यधिक तापमान से ट्रिपिंग की समस्या आई, लेकिन विद्युत विभाग द्वारा समस्या का समाधान प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया गया। विभागीय अधिकारी ने बताया कि वाराणसी में 750 मेगावाट का डिमांड भेजा गया है। मंत्री बताया कि 10 हजार पोल बदला जाना था। फिर भी अभी पोल नही बदले जाने व जगह-जगह लटकते तारो पर नाराजगी जताई तथा निर्देशित किया कि सभी 28 वार्डो में क्षेत्रीय जेई व पार्षद की टीम बनाकर स्थलीय जांच करा लिया जाए कि उनके क्षेत्र में हटने वाले विद्युत पोल हटे की नहीं और लटकते हुए तार दुरूस्त हुए की नहीं। उन्होंने एक सप्ताह में अभियान चलाकार इस कार्य को दुरूस्त कराए जाने का निर्देश दिया। विद्युत पोल आदि कार्य में ठेकेदारों की ओर से मनमानी किए जाने की पार्षदों की शिकायत पर जांच कराए जाने का निर्देश दिया। 

नले
 
नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को स्वच्छता पर विशेष जोर देते कूड़ा का नियमित निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। सड़क पर गन्दगी करने वाले पर कार्रवाई करने व उनका चालान करने पर जोर दिया। शिवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास कूड़ा डंप किए जाने पर नाराजगी जताई। इस समस्या के शीघ्र समाधान कराए जाने का निर्देश दिया। राज्यमंत्री ने नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक घरों तक नलों से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने विभागीय अभियंता को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति में समस्या हो और उसके समाधान हेतु तत्काल कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

सारनाथ क्षेत्र में दिशा योजना से डूडा द्वारा लगवाए गए 10 ट्यूबवेल का अब तक विद्युत कनेक्शन न होने के कारण चालू न होने पर नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रकरण में पूर्व में जांच कराकर कार्यवाही करते हुए रिकवरी आदेश दिए गए है। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारी को इसके समाधान हेतु शीघ्र कार्ययोजना बनाकर तलब किया है। उन्होंने शीघ्र इन ट्यूबवेल का विद्युत कनेक्शन कराकर चालू कराए जाने का भी विभागीय अभियंता को निर्देशित किया। सरसौली क्षेत्र में अत्यंत गंदा पेयजलापूर्ति किए जाने की शिकायत पर शीघ्र समाधान कराए जाने का निर्देश दिया। अनंता कालोनी में पेयजलापूर्ति की समस्या संज्ञान में आने पर विभागीय अभियंता द्वारा बताया गया कि एक सप्ताह में ट्यूबवेल का कनेक्शन कराकर पेयजलपूर्ति नियमित कर दिया जाएगा। 


बैठक में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने निर्देशित किया कि वरूणा नदी में किसी भी दशा में सीवर का पानी न जाने पाए। जहां कही भी अभी सीवर लाइन की ट्रिपिंग न हुआ हो, उसे शीघ्र पूरा कराया जाय। लोक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देशित किया कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान हटाए गए अतिक्रमण एवं तोड़फोड़ के मलवे को तत्काल मौके से हटाकर बरसात से पूर्व सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराया जाए। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि तोड़फोड़ के दौरान क्षेत्रीय कई घरों के सीवर एवं पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गए हैं, इन्हें तत्काल अभियान चलाकर लोक निर्माण विभाग दुरुस्त करवाये। पीडब्ल्यूडी के अभियंता ने क्षेत्रीय पार्षदों से ऐसे क्षतिग्रस्त लाइनों के बाबत जानकारी उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया, जिससे उसकी मरम्मत शीघ्र कराया जा सके।


जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मंत्री एवं पार्षदों को आश्वस्त करते हुए कहा कि विद्युत, पेयजल, सीवर एवं कूड़ा उठान आदि के बाबत समस्याओं का युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर विभागीय अधिकारियों से हर हालत में समाधान सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान चलाकार अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को गुणवत्ता के साथ प्राथमिकता पर कराएं। ताकि समस्या न होने पाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, उपजिलाधिकारी सदर सार्थक अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी एवं अभियंता सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story