प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना वाराणसी में करेंगे जनसुनवाई, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा वाराणसी के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना शनिवार को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान वह विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे और प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में जनता की समस्याएं सुनेंगे। 

प्रभारी मंत्री सुबह सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय, रवींद्रपुरी में जनसुनवाई करेंगे, जहां वे आमजन की समस्याएं सुनेंगे और उनके समाधान की पहल करेंगे।

vns

इसके पश्चात मंत्री सुरेश खन्ना दोपहर 2:30 बजे सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी समारोह में शिरकत करेंगे। इस समारोह में सामाजिक समरसता और महिला सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा होगी। प्रभारी मंत्री रात 8 बजे सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में पूर्व मंत्री स्व. हरिश्चंद्र श्रीवास्तव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में शामिल होंगे और विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान करेंगे।

Share this story