चितईपुर में मंत्री दयाशंकर मिश्र ने किया टीजीएस स्टोर का शुभारंभ
वाराणसी। चितईपुर स्थित इंदिरा नगर कॉलोनी में 24 अक्टूबर मंगलवार को टीजीएस स्टोर का शुभारंभ मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के हाथों से किया गया। इस स्टोर में दो ब्रांड के कपड़े मिलेंगे। त्योहारों को देखते हुए स्टोर में 50% डिस्काउंट का ऑफर दिया गया हैं।
मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि हम दुकान के संचालक को शुभकामनाएं देते हैं कि वह अपने इस रोजगार में उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करें। भारत सरकार लगातार रोजगार को बढ़ावा दे रही है, जिससे लोग सशक्त हो और आत्मनिर्भर भी हो।
दुकान के संचालक जगदीश द्विवेदी ने कहा कि हमने पहली बार वाराणसी में दो बेहतरीन ब्रांड के कपड़े लाए हैं। दीपावली तक सभी ग्राहकों को 50% का डिस्काउंट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम काशी वासियों से चाहते हैं कि वह इस डिस्काउंट का फायदा ले और हमारी दुकान पर जमकर खरीदारी करें।
भाई अंकित द्विवेदी ने कहा कि हम और हमारे पिताजी ने मिलकर इस दुकान की शुरुआत की है। हम इसमें युवाओं के लिए बेहतरीन कपड़े लेकर आए हैं, जो बेहद ही अलग कलेक्शन के हैं। शुरुआत में हम लोग दीपावली तक डिस्काउंट दे रहे हैं। इसका फायदा काशी के लोग ले सकते हैं। हर कपड़े पर 50% का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।